Unwanted hairs बहुत बड़ी cosmetic problem है. इसकी ट्रीटमेंट के लिए shaving, bleaching, plucking, waxing, threading से लेकर lasers,electrolysis,creams तक options available है. Laser hair removal यह एक most common non-surgical cosmetic procedure इंडिया में की जाती है. पूरे तरीके से हयेर लॉस नहीं पर हमेशा के लिए हेयर ग्रोथ में अर्थात बालों की वृद्धी में कमी लाने का लेजर हयेर removal ट्रीटमेंट एक उत्तम पर्याय है| इस ब्लॉग में हम संक्षिप्त में hair removal technologies का जायजा लेंगे| यह ब्लॉग education purpose के लिए लिखा गया है| Ultimately the best method of hair removal आपके dermatologist या प्लास्टिक सर्जन की सलाह से choose करें.
गाइनेकोमेस्टिया को कैसे वर्गीकृत किया जाता है?
आरा एस्थेटिक्स, पुणे के डॉ. वसंत घोलवे, गाइनेकोमेस्टिया के विभिन्न ग्रेड और उन्हें यहां कैसे वर्गीकृत किया जाता है, इसका वर्णन करते हैं।
How is gynecomastia classified?
Dr. Vasant Gholave of Arra Aesthetics, Pune, describes the different grades of gynecomastia and how they are classified here.
Sites of hair growth:
Females में commonly face,axilla,groin,legs और males में chest, back, shoulder, neck और ears के ऊपर हेयर है तो एक concern होता है.
Causes of hair growth/indications of hair removal:
- Hypertrichosis: Hypertrichosis का मतलब है hairs androgen independent area में ग्रो होते है. Genetics,drugs like steroids, thyroid disease, malnutrition, anorexia nervosa और कैंसर की वजह से यह हो सकते हैं.
- Hirsutism: इसमें फीमेल में testosterone हार्मोन की वजह से अनवांटेड एरिया में हेयर ग्रोथ होती है जैसे कि chin,sideburn,chest,thighs,पीठ और पेट. यह PCOD या adrenal glands की tumour की वजह से होता है|
- Cosmetic reasons: अनचाहे बाल निकलने के पीछे मुख्यता cosmetic reasons होते है. Females armpits,legs,upper lip से हेयर रिमूव करना चाहती है. उसके कारण cultural practices से general awareness तक हो सकते हैं. Recently काफी सरे males beard shaping,neck/legs के लिए लेज़र ट्रीटमेंट करवाते हैं |
- Medical reason: कई बार hair related diseases जैसे कि pseudofolliculitis barbae,pilonidal sinus,skin graft और hairs trapped in keloids sinusesकी वजह से laser hair removal किया जाता है. Pseudofolliculitis barbae जिसे आमतौर पर razor bumps कहा जाता है इसमें हेयर शेविंग के बाद curly or spirally होते हैं और वो inflammation यानि सुजन पैदा करते है|
Before & After Front View:
The patient's hairline had receded heavily. After the hair transplant surgery, the patient had a natural-looking hairline.
Before & After Side View:
The patient had thinning hair on the right side of his head. His hair was restored to full, thick coverage with no signs of balding or thinning after the hair transplant.
Discover the Magic of Hair Restoration Services
Transform Your Look with Expert Hair Transplantation
How To Choose Between Liposuction & Tummy Tuck?
Dr. Vasant Gholave talks about the differences between the two procedures and which of the two procedures should be done.
How is breast augmentation performed at Arra Aesthetics, Pune?
Dr. Vasant Gholave, Director of Arra Aesthetics, Pune, goes into detail about the steps involved in breast augmentation with implants and fat grafting here.
आरा एस्थेटिक्स, पुणे में स्तन वृद्धि कैसे की जाती है?
आरा एस्थेटिक्स, पुणे के निदेशक डॉ. वसंत घोलवे यहां प्रत्यारोपण और फैट ग्राफ्टिंग के साथ स्तन वृद्धि में शामिल चरणों के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
How Do I Know If I Have Gynecomastia?
Dr. Vasant Gholave, Director of Arra Aesthetics, Pune, has listed the signs and symptoms of gynecomastia here.
मुझे कैसे पता चलेगा कि मुझे गाइनेकोमेस्टिया है?
Arra Aesthetics, पुणे के निदेशक डॉ. वसंत घोलवे ने यहां गाइनेकोमेस्टिया के लक्षणों और लक्षणों को सूचीबद्ध किया है।
How is PRP performed?
Dr. Vasant Gholave, Director of Arra Aesthetics, Pune describes the procedure of PRP treatment in detail here.
पीआरपी कैसे निष्पादित की जाती है?
Arra Aesthetics, पुणे के निदेशक डॉ. वसंत घोलवे यहां पीआरपी उपचार की प्रक्रिया का विस्तार से वर्णन करते हैं।
How is liposuction performed?
Dr. Vasant Gholave, Director of Arra Aesthetics, Pune, describes the procedure of liposuction in detail here.
How Do I Know If I Have Gynecomastia?
Dr. Vasant Gholave, Director of Arra Aesthetics, Pune, has listed the signs and symptoms of gynecomastia here.
Case 1 Before: Acne Treatment Front View
Case 1 After: Acne Treatment Front View
Case 1 Before: Acne Treatment Side View
Case 1 After: Acne Treatment Side View
What are different hair removal technologies?
Hair removal में temporary तरीका जो आमतौर पर इस्तेमाल किया किए जाते हैं वह threading, plucking, shaving, waxing और chemical depilation यह आसान तरीके होते हैं लेकिन यह काफी tedious और inconvieninent है. साथी साथ यह permanent hair reduction नहीं करते हैं .इनके रिजल्ट ज्यादातर 2 हफ्ते तक रहतें हैं. Permanent hair reduction मे laser hair removal और electrolysis आते है.चलिए जानते हैं इन टेक्निकस के बारे में. Electrolysis एक gold standard treatment माना जाता है. इसमें small size needle को hair root में insert किया जाता है और इलेक्ट्रिक करंट से हेयर फॉलिकल नष्ट किए जाते हैं. यह सभी प्रकार के हेयर में जैसे white,red,blonde और black हेयर में result देते हैं. इसके downside या disadvantage है कि यह काफी slow प्रक्रिया है.बहोत बडी area की treatment करने के लिए ये suitable नहीं है.इसमें डॉक्टर का experience काफी ज्यादा जरूरी है और यह variable results देती है क्योंकि precise hair follicle depth तक आपको इस में जाना पड़ता है|
Why laser hair removal is superior to all other technologies?
LHR यह काफी selective प्रोसीजर है इसमें इलेक्ट्रोलिसिस जैसे कोई needle डलवाने की जरूरत नहीं होती है. लेजर की किरणें hair follicle को अपना निशाना बनाती है. यह काफी fast प्रोसीजर है.पूर्ण चेहरे की treatment मात्र 5 से 7 मिनट में पूर्ण कर सकते हैं.इसमें problems अर्थात परेशानियों की संभावना ना की बराबर है|
Before: The patient had persistent acne all over her face, particularly on the cheeks and forehead.
After: The patient had persistent acne all over her face, particularly on the cheeks and forehead.
Who Is A Good Candidate For Gynecomastia Surgery?
Dr. Vasant Gholave, Director of Arra Aesthetics, Pune, describes the ideal candidate for gynecomastia surgery.
गाइनेकोमेस्टिया सर्जरी के लिए अच्छा उम्मीदवार कौन है?
Arra Aesthetics, पुणे के निदेशक डॉ. वसंत घोलवे, गाइनेकोमेस्टिया सर्जरी के लिए आदर्श उम्मीदवार का वर्णन करते हैं।
What Is The Cost Of Laser Hair Removal In Pune?
Dr. Vasant Gholave, Director of Arra Aesthetics, Pune, discusses the factors that influence the cost of laser hair removal in Pune here.
How laser works?
Laser hair removal procedure selective photothermolysis के principle पर आधारित है| इसमें light energy को heat में convert किया जाता है जो selectively hair follicle को damage करते हैं.Melanin एक natural skin pigment है जो skin और hairs को colour प्रदान करता है| Melanin दो प्रकार के होते हैं eumelanin जो brown black colour और pheomelanin जो red colour देता है| Laser hair removal eumelanin को target करता है इसकी वजह से black colours के hairs में lasers काफी अच्छे results देते हैं क्योंकि रेड और वाइट हेयर में ब्लैक पिगमेंट नहीं होने के कारण lasers इसमें काम नहीं करते हैं.LHR में hair melanin light absorb करता है और इसमें उसका temperature बढ़ता है .साथ ही साथ वह hair root के stem cells में heat diffusion होता हैं| Hair तैयार करनेवाली stem cells damage हो जाते हैं. इस प्रक्रिया को selective photothermolysis कहते हैं|
What are different laser or light technologies for hair removal?
Laser और Light technology में ruby,alexandrite,diode,nd yag और IPL ये common technologies इस्तेमाल होती है|
- Ruby laser ये पहला laser था जो laser hair removal में पहिली दफा use किया गया था. अभी हमारे पास उससे काफी अच्छे options मौजूद है तो अभी शायद कोई ruby लेसर का इस्तेमाल करता है|
- 755 nm alexandrite लेजर यह हमारे इंडियन skin type के लिए suitable नहीं है क्योंकि इसमें problem होने के chances होते हैं. इस table के हिसाब से ज्यादातर इंडियन पेशेंट्स में diode,nd yag और IPL यूज किया जाता है क्योंकि इसका safety profile काफी अच्छा है.
- Diode laser: 800 ,810 nm wavelength diode laser skin type 1 से 5 के लिए safe है और काफी अच्छे results देते हैं. इस laser से 75 से 90% results आप expect कर सकते है|
- ND-Yag: 1064 nm wavelength nd-yag laser dark skin type के लिए safety और results का बेहतरीन combination है. इस laser से 70 से 90% results आप expect कर सकते है. Long wavelength के चलते हुए यह ज्यादा deep तक penetrate करता है ताकि skin का melanin laser energy कम absorb करते हैं और side effects काफी कम होते हैं|
- IPL: IPL यह light based treatment है. Usually 600-1200nm के wavelength इसमें use की जाती है. इनका रिजल्ट Diode और Nd-yag से कम होते हैं.इनका spot size बड़ा होता है इसके चलते हुए यह काफी fast treatment कर सकते हैं. Usually ये arms, legs और full body hair removal treatment के लिए यूज़ किया जाता है|
Indian skin type में diode या Nd-yag equivalent रिजल्ट देते हैं पर अगर आप side effects या safety profile की बात करेंगे तो Nd-yag यह बेहतर है| Q-switch lasers usually कम इस्तेमाल होता है|
Before: The patient had deep, dark acne scars dotting her chin.
After: The acne scars have completely disappeared, and her complexion looks brighter.
Tummy tuck results of other patients of Dr. Gholave
How to prepare for a tummy tuck?
Dr. Vasant Gholave has listed what the patient must do before tummy tuck surgery.
What Is The Cost Of Hair Loss Treatments In Pune?
Dr. Vasant Gholave, Director of Arra Aesthetics, Pune, talks about the cost of hair loss treatments in Pune and the factors that influence the cost.
What are the benefits of beauty injections?
Read about the benefits of glutathione beauty injections in detail here.
How do I do the process?
Arra Aesthetics मैं हम कैसे LHR के पेशेंट की treatment डिसाइड करते हैं. जैसे कि कोई client या पेशेंट हमारे पास आते हैं तो मै सबसे पहले उनके hair growth की history in detail में assess करता हूं. इसमें hair कौनसे जगह पर है,कितने hairs है? क्या उनमे कोई disease के लक्षण है जिसकी वजह से hairs unwanted जगह पर आते है जैसे PCOD या thyroid हो या कोई medication history है जो दवाइयां hair growth कर सकती है जैसे steroids,hormones या फिर menstrual irregularities? इनकि हिस्ट्री मैं लेता हूं. मैं पेशेंट को अगर उन्होंने कही और ट्रीटमेंट किया है तो उनके treatment modalities के बारे में पूछता हूं.इसमें कौन सा लेजर इस्तेमाल किया गया था, उसका क्या power था,अखरीवाला ट्रीटमेंट का कौनसे तारीख पर किया था और पेशेंट के हिसाब से ट्रीटमेंट को response कैसे था. ज्यादातर पेशेंट को मशीन की details मालूम नहीं होते हैं लेकिन यह जरूरी होता है क्योंकि इससे मुझे idea मिल सकती है कि किस वजह से पेशेंट को लेजर हेयर रिमूवल में अच्छा result नहीं मिला. अगर कोई disease मैं suspect करता हु जिसकी वजह से unwanted हेयर ग्रोथ हो रही है जैसे pcod,thyroid gland या adrenal ग्रंथी की हो तो मैं पूरा biochemical workup और ultrasonography pelvis करता हूं ताकि इन disease के ऊपर ट्रीटमेंट स्टार्ट कर सकते हैं और लेजर हेयर रिमूवल के रिजल्ट इन पेशेंट्स में अगर आप disease ट्रीटमेंट करेंगे तो ही बेहतर हो सकते हैं. मैं पेशेंट को हमेशा realistic result expect करने की सलाह देता हूं . Permanent hair reduction हमारा गोल होता है. साथ ही साथ उनको मैं अच्छी तरह से समझाता हूं कि lasers white,red और blonde hairs पर काम नहीं करेगा इनके लिए electrolysis treatment कि मैं सलाह देता हूं|
Why repeated sessions are needed?
हर एक patients के मन में यह सवाल होता है कि hairs एक ही session में क्यों नहीं destroy किए जा सकते हैं. इसमें बार बार ट्रीटमेंट सेशंस करने की जरूरत क्यों होती है? हम डॉक्टर्स के लिए भी ये काफी अच्छा होता .इसका answer अगर हम समजने की कोशिश करते है की ऐसा क्यों करना पड़ता है? तो यह hair growth cycle के ऊपर depend करता है. Hair growth कि तिन phases होती है. Anagen याने growth phase, catagen याने regression phase ,telogen याने resting phase. Lasers सिर्फ उन hairs पर ही काम करते हैं जो anagen phase में होते है. चेहरे के ऊपर के तक़रीबन 70% hairs और arms legs के ऊपर के 50% hairs anagen phase में होते हैं बाकि के hairs catagen telogen phase में होते हैं. वह फिरसे anagen phase में आने के लिए ४-१० महीने टाइम लगता है यह एक प्रमुख कारण है repeat sessions करने के लिए. दूसरा मुख्य कारण है lasers stem cells को indirect action से destroy करते है| अलग-अलग body parts के anagen phase का duration अलग-अलग होती है. इसके हिसाब से हम treatment sessions plan करते हैं|
Who Should Get A Tummy Tuck?
Dr. Vasant Gholave of Arra Aesthetics, Pune, talks about the ideal candidate for a tummy tuck here.
Who Should Avoid Getting A Tummy Tuck?
Dr. Vasant Gholave lists the factors that may disqualify someone from getting a tummy tuck here.
What Is The Cost Of Acne Treatments In Pune?
Dr. Vasant Gholave, Director of Arra Aesthetics, Pune, discusses the cost of acne treatments in Pune and the factors that influence the cost here.
पुणे में मुँहासे उपचार की लागत क्या है?
आरा एस्थेटिक्स, पुणे के निदेशक डॉ. वसंत घोलवे, पुणे में मुँहासे उपचार की लागत और लागत को प्रभावित करने वाले कारकों पर चर्चा करते हैं।
Take a look at how Dr. Gholave has helped patients
Transform Your Skin With Mole Removal Treatments
Explore Safe and Effective Mole Removal Services
How to get best results in laser hair removal?
यह हम कैसे सुनिश्चित करें कि लेजर हेयर रिमूवल में आपको बेस्ट रिजल्ट मिले?
मैं एक process follow करता हूं जिसके हिसाब से आपकी इन डिटेल हिस्ट्री और examination किया जाता है. Hair growth के कारणों का पता किया जाता है और आपको किसी बीमारी की वजह से hair growth है तो उनके लिए लेजर ट्रीटमेंट के साथ ही साथ दवाइयां चालू करता हूं. हर एक पेशेंट को उसके स्किन टाइप के अनुसार लेजर हेयर रिमूवल ट्रीटमेंट करते वक्त सही मात्रा में लेजर का पावर और frequency use करनी पड़ती है .सबसे अहम चीज है कि कौनसी लेजर मशीन क्लीनिक यूज करते हैं. इसके ऊपर भी रिजल्ट्स डिपेंड होते हैं. हमारे पास बेहतरीन QOOL-epilation लेजर हेयर रिमूवल सिस्टम है जिसकी वजह से हम रिकॉर्ड 50% कम टाइम में ट्रीटमेंट complete कर सकते हैं.इस technology की जानकारी detail में एक दूसरे ब्लॉग मैं शेयर करूंगा |
- Complications: लेजर हेयर रिमूवल के बाद redness और बालों की जगह पर थोड़ा सूजन आना नॉर्मल होता है. अगर आपके डॉक्टर के पास अच्छे quality की लेजर मशीन है तो blister,burn,scars treatment की जगह पर पिगमेंटेशन या कालापन यह कॉम्प्लिकेशन यूजुअली आजकल नहीं होते है. सबसे important आपको यह समझना जरूरी है कि paradoxical hypertrichosis यह unusual condition 10% पेशेंस में होता है. जिनमें लेजर हेयर रिमूवल के बाद जहां से hairs रिमूव किया जाता है उसके बाजू में hair growth होती है.ये अगर आप ट्रीटमेंट में काफी ज्यादा अंतर रखते हो या फिर बहुत कम laser पावर का इस्तेमाल किया गया हो तो होता है.उसमें बजाय hair removal के hair growth में laser हेल्प करता है|
- Ideal number of sessions: यह निर्भर होता है body के कौन से area में hair removal कर रहे हैं, हेयर का ग्रोथ pattern कैसा है, और कौन सा laser technology इस्तेमाल किया जा रहा है. अगर आपको कोई hormones की प्रॉब्लम नहीं है तो 6 सेशन sufficient होते हैं और अगर प्रॉब्लम है तो अब १०-१२ सेशन भी आपको लग सकते हैं . 10 से 15% पेशेंट ट्रीटमेंट को resistant होते हैं इसमें इससे ज्यादा sessions लग सकते हैं|
- Ideal interval between two sessions: दो ट्रीटमेंट सेशन के दौरान कितना अंतर होना चाहिए? दो ट्रीटमेंट सजेशंस में यूजुअली 4 से 6 हफ्ते का अंतर होता है. यह निर्भर करता है कि बॉडी का कौनसा part हम treat कर रहे हैं.Arra Aesthetics में जो QOOL-epilation टेक्नोलॉजी है इसके तहत 1 महीने में हम 3 treatment sessions complete करते हैं जो बाकी normal laser में 1 महीने में सिर्फ एक ही session हो पाता है|
What precautions you should take before LHR?
Waxing, plucking यह planned laser hair removal के 2 हफ्ते के अंदर नहीं करनी चाहिए. Sun exposure avoid करना चाहिए.
What to expect after LHR?
हर एक laser hair removal treatment session के बाद आपको 15 से 20% hair reduction expect करना चाहिए. अगर आप सही ढंग से आपके ट्रीटमेंट sessions समय पर complete करते हो तो आपको ७०-९०% results मिलते है. एक ट्रीटमेंट session आज और दूसरा २ महीने बाद ऐसा आपने कभी भी नहीं करना चाहिये.इसमें आपको रिजल्ट बिल्कुल नहीं आएगा. यह continuous process है और तय समय पर ट्रीटमेंट sessions का होना जरुरी है.
Safety of LHR:
लेजर हेयर रिमूवल एक safe प्रोसीजर है. हर दिन हजारों पेशेंट hair removal करते हैं. हमारे यहां Arra Aesthetics में जो भी पेशेंट आते है उनको QOOL-epilation technology के ultraselectiveness का डेमो मैं देता हूं| यह कुछ लेजर हेयर रिमूवल treatment के रिजल्ट है जिनको देखने के बाद शायद आप treatment करने के लिए confidence महसूस करेंगे|
Check out our before afters and see the amazing results we have achieved for our patients!
See what our patients have to say about us:
See what our patients have to say about us:
Take a look at how Dr. Gholave has helped patients
Take a look at how Dr. Gholave has helped patients
What is meant by permanent word in LHR?
बहोत सारे पेशेंट की misunderstanding होती है permanent hair reduction को लेकर. वह समझते हैं कि permanency means hairs कभी grow नहीं करेंगे. Fortunately laser hair removal ट्रीटमेंट से बाल बढ़ने की प्रक्रिया मंद यानि स्लो हो जाती है बालों की मात्रा पहले के मुकाबले बहुत कम हो जाती है.जो बाल आते है वह vellus होते है.Vellus hairs जो normally हमारे बॉडी पर स्मॉल साइज के काफी thin और सुनहरे हेयर होते हैं. तो आपको यह एक expect करना चाहिए ना कि complete hair removal.
हमारे QOOL-epilation टेक्नोलॉजी के बारे में deatail में अगले ब्लॉग मैं आपको जानकारी दूंगा|